कंटेनर से 1.20 लाख रुपये की शराब पकड़ी, करनाल से 690 पेटी शराब झारखंड लेकर जा रहा चालक गिरफ्तार

इटावा जिले में सैफई पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ 20 लाख रुपये की 690 पेटी अंग्रेजी शराब कंटेनर से बरामद की है। हरियाणा के करनाल से झारखंड लेकर जा रहे अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सजंय कुमार वर्मा ने बताया कि  सैफई पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने उझियानी बाईपास पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा की ओर से एक कंटेनर में अवैध शराब आ रही है।

पुलिस टीम ने टिमरुआ हवाई पट्टी मार्ग पर एक्सप्रेस वे पुलिया के पास से कंटेनर रोककर तलाशी ली। इसमें 690 पेटी शराब की बरामद हुई। कंटेनर चालक से शराब के संबंध में कागज मांगने पर नहीं दिखा सका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मोहनलाल निवासी कुराली थाना सदर करनाल हरियाणा बताया है।

चालक ने बताया कि कंटेनर के मालिक अशोक कुमार निवासी करनाल हरियाणा व राजू ने करनाल से शराब भरवाई थी। गाड़ी मालिक और उसके साथी ने कार से साथ में चलकर शराब की पेटियां झारखंड में उतरवाने की बात कही थी। कंटेनर मालिक और उसके साथी पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.