पुलिस मुख्यालय के पास कार बनी आग का गोला, चालक समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ।  सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पुलिस मुख्यालय के पास शुक्रवार रात कार में अचानक आग लग गई। कार चालक समेत तीन लोगों ने कार से कूदकर जान बचाई। सूचना पाकर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया पर तब तक पूरी कार जल चुकी थी।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक गोमतीनगर  स्थित सरस्वती अपार्टमेंट निवासी रविंद्र कुमार सिंह शुक्रवार रात को अपने दोस्त मुरारी चोपड़ा के साथ इस्कॉन मंदिर गए थे। कार उनका चालक अनिल पाल चला रहा था। अहिमामऊ के रास्ते वह घर वापस आ रहे थे तभी पुलिस मुख्यालय के पास सर्विस रोड पर उनकी कार अचानक बंद हो गई।

चालक कुछ समझ पाता कि बोनट में आग की लपटे निकलने लगी। चालक समेत कार सवार लोगों ने कार से बाहर आ गए। देखते ही देखते आग की लपटों में कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.