चंदौली में हाइवे किनारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव मचा हड़कंप
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे के किनारे सुबह पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती पीडीडीयू नगर निवासी बिहारी लाल के पुत्र अमित जोशी के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सुबह चन्दरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे के किनारे एक पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना तत्काल अलीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक से शेषधर पांडेय ने मौका मुआयना कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। साथ ही उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। जिसके पास से मिले कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती पीडीडीयू नगर निवासी बिहारी लाल के पुत्र अमित जोशी के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त हो चुकी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किन परिस्थितियों में घटना घटी है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।