मकान के बेसमेंट में कंप्रेसर फटने से लगी आग, तीन लोग झुलसे

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजीव विहार कॉलोनी में मकान के बेसमेंट में कंप्रेसर फटने से आग लगने की खबर है। बेसमेंट के अंदर प्लास्टिक और स्क्रैप की फैक्ट्री चल रही थी। सुबह 11 बजे अचानक धमाका होने से आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। मकान से आग निकलती देखकर लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल और एफएसओ सत्येंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फैक्ट्री में आग लगने के दौरान महिला समेत तीन लोग झुलस गए। इनमें रेखा उमाकांत और उमेश शामिल हैं। अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि मौके पर चौथा आदमी भी था लेकिन वह वहां से भाग निकला। आग से झुलसे तीनों लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियात के तौर पर अग्निशमन अधिकारियों ने मकान के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.