पत्नी से कहासुनी पर स्वास्थ्य कर्मी ने जहर खाकर दी जान
बांदा जिले में नशे की हालत में घर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी (वार्ड ब्वाय) ने पत्नी से हुई कहासुनी के बाद जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार की रात सात बजे के करीब घर में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पत्नी पूजा ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
यहां करीब नौ बजे रात राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि मृतक जिला अस्पताल में स्थायी स्वास्थ्य कर्मी थे। वह जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात थे। वह अक्सर घर में शराब पीकर आते थे। बुधवार की रात भी राजेंद्र नशे में घर पहुंचा, जिसके बाद उसकी पत्नी से कहासुनी हुई। इसके बाद उसने जहर खा लिया। पत्नी का कहना है कि करीब डेढ़ साल से नशे की वजह से कलह रहती थी। राजेंद्र के एक पुत्र आयुष है। घटना के संबंध में शहर कोतवाल मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर खाकर खुदकुशी करने की बात बताई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।