जयाप्रदा को अदालत ने किया तलब, 27 जून हो सकती है हाजिर
मुरादाबाद। रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने जयाप्रदा को दर्ज कराने के लिए तलब किया है। अब अगली सुनवाई के लिए 27 जून को होगी। जिसमें जयाप्रदा हाजिर होकर अपने बयान दर्ज करा सकती हैं।
2019 लोकसभा के परिणाम घोषणा होने के बाद कटघर थाना क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन, रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, अब्दुल्ला आजम समेत अन्य सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए थे। आरोप है कि इस कार्यक्रम में अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डाॅ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां व आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट एसीजेएम चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में की जा रही थी लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट के अवकाश पर होने के कारण मुकदमे की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर सिंह की अदालत में की गई। इस मामले में बतौर पीड़िता अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को अदालत में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने हैं लेकिन उनकी गैरहाजिरी के कारण बयान नहीं हो पा रहे हैं। अदालत ने समन जारी कर उन्हें तलब किया है। अब इस मुकदमे में 27 जून को सुनाई होगी।