मदरसे के गेट पर हंगामा, खौफ में बच्चे, कई लोगों के खिलाफ तहरीर, मौके पर पुलिस

वाराणसी में लोहता थाना क्षेत्र के अलावल मुहल्ले में स्थित फैजूल उलूम मदरसे के गेट पर आज सुबह कुछ लोग हंगामा करने लगे। मदरसे के प्रबंधक निसार अहमद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया। उन्होनें धमरिया पोर्टल के निवासी पत्रकार सलीम पर यह आरोप लगाया है की, वह मदरसे के विरुद्ध फर्जी खबर चला रहा है।

सुबह पचास लोगों को लेकर मदरसे के गेट पर हंगामा करने लगा। जब उसे मना किया गया तो वह गाली गलौज उतर आया, जिससे मदरसे में पढ़ रहे बच्चे भयभीत हो गए। प्रबंधक निसार अहमद ने यह भी बताया की पत्रकार सलीम और हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ धमकी और गाली-गलौज की तहरीर दी गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.