शादी, समारोह में शराब की खपत पर मैरिज हाल, बैंक्वेट हाल, रिसार्टस आदि पर नजर रखेगा आबकारी विभाग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के मद्देनजर आबकारी विभाग पांच जून से 20 जून तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाएगा। इस दौरान वैवाहिक समारोह के दृष्टिगत मैरिज हाल, बैंक्वेट हाल, रिसार्टस एवं अन्य उत्सव स्थलों पर भी सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभाग को किराना, फल एवं दुग्ध वाहनों से अवैध मदिरा के परिवहन की भी शिकायतें मिल रही हैं, जिसके बारे में अधिकारियों को आगाह किया गया है।
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि अभियान के तहत राजस्व प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन होगा। साथ ही, जीएसटी एवं परिवहन विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी दशा में दुकान से बाहर मदिरा की बिक्री न हो। वहीं आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के कई प्रकरण बंद फैक्ट्रियों में पकड़े गये हैं। इन पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी। आबकारी दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेजिंग कराते हुए निर्धारित प्रिंट रेट पर ही मदिरा की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा अल्कोहल चोरी पर भी नजर रखने को कहा गया है।