बेखौफ पशु तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के गौरा पूरेबदल में पशु तस्करों की गाड़ी ने पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। क्षतिग्रस्त हुई पुलिस की जीप पलटते-पलटते बची। उसमें सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस टक्कर मारने वाली गाड़ी की खोजबीन में जुटी है।
सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दो पिकअप वाहन पर गायों को लादकर कुछ तस्कर ले जा रहे है। हरकत में आई जेठवारा पुलिस ने पिकअप का पीछा कर लिया। गाड़ी में एसआई सुमित सिंह, सिपाही अनुराग शुक्ला, पीआरडी जवान उमाकांत जीप में सवार थे। गौरा पूरेबदल गांव के पास भाग रहे पशु तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर पलटते-पलटते बची। उसमें सवार पुलिसकर्मी दहशत में आ गए। कंट्रोल में इसकी सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस सक्रिय हो गई।
कई घंटे तक सर्च अभियान चलाने के बाद एक वाहन के साथ एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया है। गाड़ी में सवार उसके अन्य साथी फरार हो गए। बताया जाता है कि क्षतिग्रस्त गाड़ी जेठवारा थाने की है। वह पशु तस्करों का पीछा करते हुए करीब 50 किलोमीटर दूर फतनपुर इलाके में पहुंच गए थे। इस मामले में गाड़ी मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, जानेलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।