अनपरा परियोजना के जनरेटर ट्रांसफार्मर में लगी आग
अनपरा तापीय परियोजना के जनरेटर ट्रांसफार्मर में मंगलवार की सुबह 8: 48 बजे आग लग गई। इससे अनपरा तापीय परियोजना की 210 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई से विद्युत उत्पादन ठप हो गया। इससे बिजली संकट होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परियोजना की सीआईएसएफ अग्निशमन दल ने अथक प्रयास कर आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
आग लगने के दौरान इंसुलेटर के टूटने से समीप से गुजर रही एक महिला संविदा कर्मी जख्मी हो गई। उसका परियोजना चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया गया। प्रबंधन के अनुसार जीटी में ओवर फ्लैश से हुए क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग से बंद हुई पहली इकाई को उत्पादनरत करने की कवायद शुरू कर दी गई है। कोई विशेष फाल्ट नहीं आया तो जल्द ही इकाई को चालू कर लिया जाएगा। आग किस कारण लगी इसकी जांच की जा रही है।
परियोजना की यह जीटी लगभग चार दशक पुरानी है। अनपरा परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयों से 630 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है, लेकिन तीसरी इकाई ओवरहालिंग के लिए बंद चल रही है। मंगलवार का पहली इकाई से भी विद्युत उत्पादन ठप हो गया। अनपरा अ परियोजना से 154 मेगावाट, ब परियोजना से 462 मेगावाट और डी परियोजना से 937 मेगावाट बिजली ग्रिड को दी जाती रही है।
बढ़ रही गर्मी में बिजली की मांग को देखते हुए शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन की ओर से बंद इकाइयों को जल्द चालू करने का निर्देश दिया गया है। तापमान के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए प्रबंधन की ओर से संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगामी दिनों में बिजली की मांग 27 हजार मेगावाट के पार चली जाएगी।