अपहरण हुई युवती 24 घण्टे में हुई बरामद,अपहरणकर्ता भी हुआ गिरफ्तार

सुल्तानपुर – बीते दिन पुलिस को एक युवती के अपहरण हों जाने की सूचना मिली,सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे में युवती सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल ये पूरा मामला है करौंदीकला थाना क्षेत्र का।जहा बीते दिन एक युवती के अपहरण हो जाने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी।पुलिस ने आनन फानन मुकदमा दर्ज करते हुए युवती के तलाश में जुट गई थी।आखिरकार पुलिस ने पान बाबा तिराहा के पास से अपहरण हुई युवती सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया, कहा जाता है कि महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना एक्शन मोड़ में रहने वाले करौंदीकला थानाध्यक्ष मो अकरम खान के लिए नया मामला नही है,पूर्व में कई अपहरण/लापता हुई युवती/किशोरी को उनके परिवारों से मिलवाने का काम  कर चुके है। कहा जाता है अपराधियो के काल और पीड़ितों के लिए वर्दीधारी के रूप मेे मसीहा बन चुके थानाध्यक्ष मो अकरम खान पूरे थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बने है,जहा आज आम जनमानस में कुछ कुरुर पुलिसिंग रवैये सेे जनता में खाकी का गलत मैसेज पास हुआ था। आज करौंदीकला की जनता कहतीं है पुलिस वाले का ऐसा रूप जो पीड़ित को न्याय और अपराधियों को दण्ड देने का काम करता है,ऐसा कम देखने को मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.