प्रताड़ना से तंग आकर दंपती ने खाया जहर, महिला की मौत

कटनी जिले में बड़वारा निवासी अनुसूचित जनजाति से आने वाले सुखीलाल चौधरी के घर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मामले पर पीड़ित सुखीलाल चौधरी ने बड़वारा थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की बजाय आवेदक को ही चोर बताते हुए दबाव देकर मामला वापस लेने को कहा। इससे नाराज चौधरी दंपती ने थाने में ही जहर का सेवन करने की बात बोलकर निकल गया और घर आकर पत्नी सहित खुद जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्मघाती कदम उठाया

पीड़ित सुखीलाल लगातार थाने के चक्कर लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहा था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, कल थाने पहुंचा तो बड़वारा प्रभारी ने आवेदक को ही आरोपी बताते हुए  और दबाव बनाते हुए मामला वापस लेने को कहा, जिससे आहत होकर आवेदक सुखीलाल ने जहर खाने की बात बोलकर थाने से घर आया और पत्नी सहित जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। घटना में महिला ने अपनी जान गवां दी तो पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरे मामले पर एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि दपंती के जहर खाने का मामला समाने आया है, जिसमे थाने के सीसीटीवी फुटेज समेत सभी विषयों पर जांच की जा रही है। अगर इसने प्रभारी अंकित मिश्रा का कहीं भी दोष पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, महिला की मौत के बाद परिजनों  ने जिला अस्पताल मे जमकर हंगामा मचाते हुए थाना प्रभारी अंकित मिश्रा को सस्पेंड करने एवं मृतक परिवार को 10 लाख रुपये की राशि देने की मांग की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.