सीओ कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने फंदा लगाकर दी जान,पत्नी से चल रहा था विवाद

यूपी के उरई में पुलिस लाइन आवास में हेड कांस्टेबल ने सोमवार देर रात कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रात में निकल रहे साथियों ने उसका शव फंदे पर लटका देखा, तो हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी, सीओ समेत आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे।

शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सीओ कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात बांदा जनपद निवासी जयचंद प्रजापति ने सोमवार की देर रात आत्महत्या कर ली। देर रात कमरे के बाहर से निकल रहे साथियों ने उसका शव फंदे पर लटका देखा।

सूचना पर एसपी डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिसकर्मियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल जयचंद वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिस वजह से तनाव में थे। वही एसपी का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.