महिला की गला रेतकर हत्या करने के बाद प्रेमी ने भी ट्रेन से कटकर दी जान

कानपुर के नवाबगंज में शनिवार रात महिला से मिलने उसके मायके पहुंचे प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर वारदात का खुलासा किया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से खून से सना तकिया, नायलॉन की रस्सी आदि साक्ष्य के रूप में जुटाए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

नवाबगंज निवासी बरखा सैनी  की शादी  बिधनू के सकरापुर गांव निवासी इलेक्ट्रीशियन कृष्णकांत सैनी से हुई थी। उनके दो बच्चे सात साल व आठ माह के हैं। मृतका के देवर संतोष ने पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले ससुराल के मोहल्ले में रहने वाले ई-रिक्शा चालक दीपक गुप्ता  का घर में आने जाने के दौरान बरखा से प्रेम संबंध हो गए। कृष्णकांत के विरोध करने पर दीपक का घर में आनाजाना बंद हो गया।

शनिवार को कृष्णकांत, पत्नी बरखा व दोनों बच्चों के साथ अशोकनगर में एक रिश्तेदार के यहां तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आया था। यहां से शाम को लौटते समय बरखा अपने दोनों बच्चों समेत नवाबगंज में जागेश्वर मंदिर के पास स्थित अपने मायके में रुक गई। कृष्णकांत बिधनू स्थित घर लौट गया। मृतका की मां सरला ने पुलिस को बताया कि रात करीब 10 बजे सभी लोग नीचे  कमरे में सो रहे थे। तभी बरखा घबराहट होने की बात बोलकर पहली मंजिल पर  कमरे में जाने की बात बोलकर चली गई।

रात करीब 11:45 बजे बरखा के छोटे बेटे के रोने की आवाज सुनकर उनकी आंख खुली तो बरखा को बुलाने ऊपर  कमरे में पहुंचीं, जहां बेड पर बरखा का  शव पड़ा देख चीख पड़ीं। हत्या की सूचना पर पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें दीपक गुप्ता घर के अंदर घुसते और करीब एक घंटे बाद निकलते नजर आया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो कुछ देर बाद उसका सिर कटा शव रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर पड़ा होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंधों का पता चला है। बरखा ने दीपक से कुछ रुपये भी ले रखे थे, जिसके लेनदेन को लेकर हुए विवाद के दौरान हत्या करने की आशंका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.