सुल्तानपुर नगर के बाध व्यवसाईयों से पांचोपीरन में जमकर मार पीट हुई,जिसमे एक हिरासत में,मारपीट का वीडियो वायरल हो गया
पूरा मामला कोतवाली नगर से जुड़ा है।बाधममंडी स्थल पांचोंपीरन में सुबह 08बजे कुड़वार थाने के कटांवा निवासी कर्मावती निषाद पत्नी प्रहलाद अपने बेटे विशाल के साथ अपना बाध गोदाम में रख रही थी ,तभी उर्मिला पत्नी विनोद निषाद रोकने लगी,और कहा सुनी शुरू हो गई।जम कर पीट होने लगी विशाल को चोट आने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा।मारने वाले उर्मिला,विनोद,मनोज, करन ,विपिन एक जुट होकर लाठी डंडे व असलहे से लैश होकर आए थे।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विशाल गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। यही नहीं उर्मिला लेडी डान मानी जाती है। फिलहाल नगर कोतवाल ने बताया तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जिले की सांसद मेनका गांधी ने बांध- मूंज को बढ़ावा देने के लिए पंचोपिरन में कुछ दुकानें भी बनवाया है। जिले का बाध वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट में शामिल है।भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष रेखा निषाद भी इसी समुदाय से आती है।से बांध मूंज एशोसिएशन की अध्यक्ष भी है। इनके के बाद भी दबंगो द्वारा इस मार्केट में व्यवसाय करने नही दिया जा रहा हैं।