भारत में 5G इंटरनेट के विस्तार ने दुनिया को चौंकाया, 600 जिलों तक पहुंचा नेटवर्क
भारत में 5G सेवा का विकास और विस्तार तेज गति से आगे बढ़ रहा है। देश में दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा 5G सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसी के साथ देश के हर राज्य तक 5G सेवा पहुंचाई जा रही हैं।
दरअसल हाल ही में दूरसंचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान जी-20 अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक का हिस्सा बने। कार्यक्रम में उन्होंने 5G इंटरनेट सेवा को लेकर भारत की उपलब्धता पर अपनी बात रखी। बता दें, भारत में फास्टेस्ट इंटरनेट सेवा 5G को बीते साल पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
इसके साथ ही देश के कोने-कोने तक इंटरनेट की लेटेस्ट और फास्टेस्ट टेक्नोलॉजी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 5G सेवा रोलआउट होने के कम समय के भीतर ही अलग-अलग राज्यों के 600 जिलों तक इस सुविधा को पहुंचा दिया गया है।
भारत में इंटरनेट सेवा का तेजी से विकास और विस्तार विश्व भर के देशों के लिए एक बड़ा उदाहरण बना है।दूरसंचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बन कर उभरा है
5G सेवाओं के विकास को लेकर भी दुनिया भर के देशों के लिए भारत एक बेहतरीन उदाहरण बन कर उभरा है।जी-20 अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक के उद्घाटन सत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव, अलकेश कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथी के रूप में G20 सदस्यों, आमंत्रित देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।