नशे में धुत सिपाही ने बाजार में किया हंगामा, चौकी प्रभारी से भी उलझ गया

कानपुर के यूपी 112 में तैनात एक सिपाही ने शराब के नशे में खूब हंगामा किया। ठेके पर पहले शराब पी और जब नशा चढ़ा तो वह एक युवक से उलझ गया। सूचना पाकर कस्बे के चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत सिपाही उनसे भी उलझ गया। बाद में उसे चौकी पर पकड़ कर लाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। काफी देर बाद जब नशा उतरा तो उसे कानपुर भेज दिया गया।

गुरुवार की दोपहर चौराहे के निकट स्थित एक देसी शराब ठेका पर खुलेआम शराब पिता एक सिपाही दिखा। वर्दी पहनकर शराब पीता देख लोग उसे लेकर चर्चा करने लगे। शराब पीकर वह रेलवे रोड पहुंच गया। वहां वह एक युवक से झगड़ा करने लगा। इससे पहले शराब पीने के दौरान उसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सिपाही का युवक से विवाद होने की जानकारी मिलते ही कस्रे चौकी प्रभारी शशिकांत कनौजिया मौके पर पहुंचे। वह उनसे भी उलझ गया।

किसी प्रकार समझाकर उसे चौकी पर लाया गया। वहां मोबाइल से पिता से संपर्क किया गया। काफी देर तक चौकी पर बिठाने के बाद जब उसका नशा हल्का हुआ तो उसे बस से कानपुर भेज दिया गया। कस्बे के चौकी प्रभारी ने बताया कि सिपाही कानपुर में डायल 112 में तैनात है। वह यहां नशे की हालत में था। पिता को मोबाइल से पूरी बात बताई गई। तो उन्होंने इस करतूत पर शर्मिंदगी जाहिर की, तब उसे छोड़ दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.