विवि ने 24 छात्रों पर की कार्रवाई, लड़ाई-झगड़े-मारपीट के मामले में 16 छात्र निलंबित, पांच निष्कासित

अनुशासनहीनता के मामले में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने 24 छात्र-छात्राओं पर दंडात्मक कार्रवाई की है। विवि प्रशासन ने अलग-अलग मामलों में 16 छात्र-छात्राओं को निलंबित और पांच छात्रों को निष्कासित किया है। बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बाहरी छात्राें को भविष्य में विवि के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विवि ने किसी भी तरह की रियायत से इनकार किया है।

विवि कैंपस में छात्र-छात्राओं के बीच मारपीट, लड़ाई-झगड़े के मामले बढ़ रहे हैं। विवि के इंजीनियरिंग के आठ, बीबीए के आठ, एमएससी माइक्रो बॉयोलाजी के एक, बीसीए के दो, पत्रकारिता और फार्मेसी के एक-एक और तीन बाहरी छात्रों पर कार्रवाई की गई है। इसमें एक पूर्व छात्र भी है। नौ छात्रों पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड और छात्रावास से भी निकाल दिया गया है

इंजीनियरिंग के छात्रों को दिसंबर तक निलंबित किया गया है। इन पर परीक्षा में न बैठने, छात्रावास की सुविधा न देने और अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की गई है। लड़ाई-झगड़े के मामले में छात्राएं भी शामिल हैं। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि छात्रों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की जांच के बाद ही छात्रों पर कार्रवाई की गई है।

विवि में मारपीट के बाद रिपोर्ट दर्ज होने के मामले में विवि ने नौ छात्रों पर कार्रवाई की है। इन्हें दिसंबर 2023 तक पाठ्यक्रम और छात्रावास से निलंबित किया गया है। 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विवि परिसर में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

विवि कैफेटेरिया में हुई मारपीट के मामले में विवि ने सात छात्रों पर कार्रवाई की। पांच छात्रों विवि से निष्कासित किया दो अन्य बाहरी छात्रों के विवि परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। विवि या संबद्ध किसी भी महाविद्यालय से किसीभी पाठ्यक्रम में ये छात्र प्रवेश नहीं ले सकेंगे।

विवि परिसर में मारपीट मामले में चार छात्रों पर कार्रवाई हुई। तीन छात्रों को संबंधित पाठ्यक्रम से छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया। एक अन्य बाहरी छात्र पर विवि परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

विवि परिसर में मारपीट मामले में 22 मई को चार छात्रों पर कार्रवाई हुई। इन छात्रों को संबंधित पाठ्यक्रम से छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.