भोपाल में जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश केस में एनआईए ने मुजफ्फरनगर और देवबंद में मारा छापा, दस्तावेज बरामद
भोपाल में जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश (जेएमबी) टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के देवबंद में छापा मारा। इस मामले में गिरफ्तार हुए 10 आरोपियों से मिले सुराग के बाद एनआईए ने ये कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में से छह बांग्लादेशी नागरिक थे, जो जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैं।
एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक इन सभी ने बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। बाद में अपने मददगारों के जरिए भारतीय पहचान के फर्जी दस्तावेज हासिल किए थे। इनके मददगारों की तलाश में मुजफ्फरनगर और देवबंद में संदिग्धों के ठिकानों पर मारे गए छापे में कई डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन), सिम कार्ड, बैंक पासबुक और पहचान पत्र बरामद हुए है। साथ ही,जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश के सदस्यों को भेजी गई धनराशि से जुड़े दस्तावेज भी मिले है।
जांच में सामने आया था कि जेएमबी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और असम सहित विभिन्न राज्यों में अपने ठिकाने बनाए थे। पिछले वर्ष भोपाल में छापे मारकर जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से जिहादी साहित्य, डिजिटल डिवाइस, प्रिंटर, पेपर कटिंग मशीन, बुक बाइंडिंग सामग्री आदि बरामद हुआ था। बाद में ये केस एनआईए के सुपुर्द कर दिया गया, जिसने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया था।