लखनऊ से बैग में 81 लाख की हेरोइन लेकर आ रहे थे तस्कर, सोनभद्र पुलिस ने पकड़ा

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को  बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने बिच्छी तिराहा के पास से 81 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनका एक साथी फरार हो गया। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह लखनऊ से हेरोइन की खेप लाकर जिले में बेचते हैं। उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ऑफिस में एसपी डॉ यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी कालू सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई है।  सुबह मुखबिर की सूचना पर सीओ सदर आशीष मिश्र के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बिच्छी गांव के तिराहा के पास से दो युवकों को पकड़ा। दोनों वाराणसी से आ रही बस से उतरे थे। पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली तो अंदर हेरोइन के पैकेट मिले, जिसका कुल वजन 810 ग्राम था। तस्करों की पहचान रॉबर्ट्सगंज के नई बस्ती निवासी राजा सोनी और अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी सूरज सोनकर के रूप में हुई।  वह लखनऊ से हेरोइन लाकर यहां बेचते हैं। बरामद हेरोइन वह नई बस्ती निवासी अरुण सोनकर को देने वाले थे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख बाइक सवार अरुण फरार हो गए। एसपी ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत 81 लाख रुपये है। तस्करों के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ आशीष मिश्र के अलावा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी शेषनाथ पाल आदि शामिल रहे। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.