ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करना पड़ा महंगा,भूमाफियाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
बल्दीराय तहसील के सराय बग्घा गांव के भू-माफिया को ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा करना महंगा पड़ा। ग्रामीण की शिकायत पर हल्का लेखपाल ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य मिला। जांच रिपोर्ट अफसरों को देते हुए लेखपाल ने आरोपी ब्यक्तियो के खिलाफ हलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। बल्दीराय तहसील के सराय बग्घा गांव में ग्रामसभा की सरकारी भूमि पर गांव के ही संदीप शर्मा,सुकई,रामतीरथ,रामधीरज,रामबरन,रामसुफल,स्वामीनाथ व भुलई ने मकान बना कर कब्जा कर लिया है। जानकारी होने पर देवेंद्र प्रताप सिंह ने विरोध करते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की।प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने मामले की जांच हल्का लेखपाल देव नारायण मिश्र को दी। गांव पहुंच हल्का लेखपाल ने जमीन की पैमाइश की तो मामला सत्य पाया गया। हल्का लेखपाल ने बताया कि संदीप शर्मा,सुकई,रामतीरथ,रामधीरज,रामबरन,रामसुफल,स्वामीनाथ व भुलई ने जिस जमीन पर कब्जा किया था वह ग्राम सभा की सरकारी जमीन है। जांच रिपोर्ट एसडीएम को दे दी गई है। अफसर के निर्देश पर आरोपी संदीप शर्मा,सुकई,रामतीरथ, रामधीरज, रामबरन,रामसुफल, स्वामीनाथ व भुलई के खिलाफ हलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है