बरेली में तौकीर रजा के बयान से बढ़ा सियासी तापमान
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद बरेली में भी हाई अलर्ट है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बयान देकर धरने की चेतावनी दी है। इससे जिले का सियासी तापमान बढ़ गया है। सुरक्षा और निगरानी के बंदोबस्त और मजबूत कर दिए गए हैं। सोमवार शाम आईजी, एसएसपी व एसपी सिटी समेत अधिकारियों ने दरगाह आला हजरत क्षेत्र की गलियों में गश्त कर जनता से संवाद किया।
अशरफ बरेली जेल में बंद था और उसने यहां अपना नेटवर्क तैयार कर रखा था। इसलिए शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है। दूसरे दिन भी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां टोह लेती रहीं। जेल में खुफिया अमला विशेष सतर्कता बरत रहा है। अधिकारी शहर के साथ ही जेल के माहौल का भी अपडेट ले रहे हैं।
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के साथ ही सड़कों से लेकर गलियों तक का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहने को कहा है।
दरगाह उस्ताद-ए-जमन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद कैफ रजा खां ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से घोषित धरने को समर्थन देने का एलान किया है। साथ ही लोगों से धरने में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आज मुल्क के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। ऐसे में संविधान की रक्षा के लिए संविधान के दायरे में रहकर 19 अप्रैल को तौकीर मियां की ओर से प्रस्तावित धरना इस्लामिया मैदान पर होगा। वक्त रहते अमन पसंद नागरिक आगे नहीं आए तो देश में तानाशाही कायम हो जाएगी।