गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से लगी भीषण आग, पुरोहित समेत सात लोग झुलसे

वाराणसी के अनौरा गांव साईं सिटी में प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट नंबर 162 में  गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। गृहस्वामी, हलवाई और पुरोहित समेत सात लोग झुलस गए। सभी को मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। झुलसे हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के कारण गृह प्रवेश की खुशियां मातम में बदल गई।

भदोही जनपद के नई बाजार निवासी सुरेंद्र चौहान को अनौरा में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में 162 नंबर फ्लैट अलॉट हुआ है। दोपहर को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। इसमें तमाम नाते रिश्तेदार आए हुए थे। हर तरफ खुशिंया थीं। महिलाएं गीत गा रही थी। पुरोहित पूजा-पाठ करा रहे थे। हलवाई और उसके सहयोगी खाना बनाने में जुटे थे।

दोपहर करीब एक बजे गैस सिलेंडर में लीक के कारण आग लगी। आग लगते ही अफरातफरी और चीखपुकार मच गई। फ्लैट में मौजूद लोग चीखते- चिल्लाते हुए भागने लगे।

आग की चपेट में आने से सुरेंद्र चौहान और उनकी पत्नी पूजा चौहान, सितारा देवी, ज्योति, कालिका धाम के रहने वाले मनोहर पांडेय पुरोहित उनके एक अन्य सहयोगी और हलवाई झुलस गए। कई सामान भी जल गए। आग लगने के बाद पड़ोस के लोग भी तत्काल मौके पर पहुंचे।

फ्लैट में लगे फायर उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने के बाद बड़ागांव थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, हरहुआ चौकी प्रभारी सचिन पटेल भी पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल मंडलीय अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.