धमाके साथ फटा गैस सिलिंडर, जमींदोज हो गया मकान, एक की हालत गंभीर,

लखनऊ में माल कस्बे के आउमामऊ गांव में सोमवार शाम एक मकान में गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। मकान भी भरभराकर जमींदोज हो गया। मलबे में दबकर व आग में झुलसकर दो सगे भाई घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। ट्रामा में दोनों का इलाज जारी है। उनके माता-पिता को मामूली चोटें आई हैं

गांव में शिव कुमार सिंह परिवार समेत जय मां चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज के पास स्थित बाग में मकान में रहते हैं। सोमवार शाम करीब पांच बजे धमाके के साथ गैस सिलिंडर फट गया। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक एक कर सभी को बाहर निकाला। हादसे में शिव कुमार के बेटे इंद्रेश सिंह व राकेश कुमार सिंह जख्मी हो गए। शिवकुमार व उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीघ्राकेश व इंद्रेश को ट्रामा में भर्ती कराया। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि जांच में सिलिंडर फटने से हादसा होने की पुष्टि हुई है। मकान भी कमजोर था। सिलिंडर फटने से दोनों युवक झुलसे और ऊपर से मलबा गिरने से चोटिल हो गए। इलाज जारी है। दोनों के हाथ पैर के साथ शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोट आई हैं।

परिजनों ने बताया कि चाय बनाते समय सिलिंडर फटा था।धमाका बहुत तेज हुआ था। जिससे दहशत फैल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.