ट्रेन से कटकर मां-बेटे की मौत, झगड़ा करते समय दोनों आ गए थे रेल पटरी पर
शहर के शिवकुटी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों ने पूछताछ की। लोगो ने बताया कि मां-बेटे आए दिन मारपीट और झगड़ा करते थे। दोनो नशे में धुत होकर मारपीट करते हुए रेल पटरी पर आ गए। इसी समय तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के ममफोर्डगंज लाला की सराय की रहने वाली मीना कुमारी पत्नी पवन कुमार और उसके पुत्र राजेश कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम छा गया। घटना को लेकर लोग स्तब्ध दिखे। बताया जाता है कि मां-बेटे नशे के आदी थे। आए दिन मारपीट और हंगामा करते थे। सोमवार को भी दोनों मारपीट करते हुए रेलवे पटरी पर आ गए। इसी समय गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।