करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में खंभे पर चढ़कर बिजली का फॉल्ट सही कर रहे लाइनमैन करंट लगने से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम महमूदपुर खास अनुपम तिवारी संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह अल्हनापुर व नादनपुर गांव के बीच में फॉल्ट सही करने गया था। शट डाउन लेने के बाद वह पोल पर चढ़ गया।

इसके बाद फॉल्ट सही करने लगा। तभी अचानक लाइट आ गई और वह झुलसकर पोल से नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने आनन फानन उसे  अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुपम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.