बनारस बार एसोसिएशन का बड़ा एलान, वकीलों ने नहीं मानी ये बात तो दर्ज होगा मुकदमा

बनारस बार एसोसिएशन ने काली कोट और बैंड के बगैर वकीलों के अदालत में जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही, इस पर निगरानी के लिए एक कमेटी बनाई है। कमेटी इस बात पर भी नजर रखेगी कि कचहरी परिसर में यूपी बार काउंसिल से रजिस्ट्रेशन कराए बगैर जो लोग काली कोट पहने नजर आएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

यह जानकारी शुक्रवार को एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप राय ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य काली कोट को बदनाम कर रहे फर्जी वकीलों को चिह्नित करना है। रजिस्टर्ड वकील ड्रेस कोड में आएंगे तो फर्जी वकीलों को चिह्नित करना आसान हो जाएगा। निगरानी समिति में ओमशंकर श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, पीएन राय, नूर फातिमा, यामिनी शर्मा और रमेश राजभर समेत 15 अधिवक्ता शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.