लिंडा याकरिनो होंगी ट्विटर की नई सीईओ, मस्क ने किया एलान, छह हफ्ते में संभालेंगी काम
सोशल मीडिया मंच ट्विटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकरिनो होंगी। एलन मस्क ने शुक्रवार को इसका एलान किया। बता दें कि लिंडा वर्तमान में एनबीसी यूनिवर्सल में विज्ञापन विभाग की प्रमुख हैं। वह छह हफ्ते में कंपनी ट्विटर जॉइन कर लेंगी।
ट्विटर के मालिक मस्क ने ट्वीट किया, मैं ट्विटर की नई सीईओ के तौर पर लिंडा याकरिनो का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि याकरिनो मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। टेस्ला प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी। एलन मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं।
लिंडा याकरिनो विज्ञापन राजस्व बढ़ाने में माहिर हैं। वे एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया के साथ जुड़ी हैं। फिलहाल, वैश्विक स्तर पर कंपनी के विज्ञापन मामलों की अध्यक्ष हैं। इससे पहले कंपनी के केबल मनोरंजन और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग का नेतृत्व कर चुकी हैं। लिंडा याकरिनो के पास विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग में 19 वर्ष का लंबा अनुभव है।
पिछले वर्ष मस्क द्वारा ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद उन्होंने दावा किया कि इसकी कीमत आधी 22 अरब डॉलर से कम रह गई है। इसी कारण वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन सेवा भी शुरू की गई, लेकिन राजस्व नहीं बढ़ा। मस्क के लिए फिलहाल सबसे जरूरी विज्ञापन राजस्व को बढ़ाना है, ताकि कंपनी को मुनाफे में लाया जा सके। लिंडा की पढ़ाई की बात करें तो वह पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं, जिन्होंने दूरसंचार का अध्ययन किया है।