प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्टरी में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग
कानपुर में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्टरी में बृहस्पतिवार दोपहर को शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री में पड़ी प्लास्टिक की वजह से आग ने थोड़े ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में 10 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
मतदान की वजह से फैक्ट्री बंद थी। कोई कर्मचारी अंदर नहीं था। इंडस्ट्रियल एरिया के साइट नंबर वन में दबौली वेस्ट निवासी राघवेंद्र मिश्रा की आकाश प्लास्टिक नाम से फैक्टरी है। राघवेंद्र मिश्रा के अनुसार दोपहर करीब दो बजे उन्हें फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। फायरब्रिगेड को सूचना देने के साथ खुद भी मौके पर पहुंचे।
फैक्ट्री चारों तरफ से लपटों से घिरी थी। फजलगंज और किदवईनगर फायर स्टेशन से छह अग्निशमन वाहन पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।