प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात को देंगे 4,400 करोड़ की सौगात 19,000 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपेंगे घर की चाबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की चाबियां देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में शिरकत करेंगे। साथ ही, गिफ्ट सिटी का दौरा भी करेंगे। उसके बाद वह 4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपेंगे। इन परियोजनाओं को कुल 1,950 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे । प्रधानमंत्री अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.