भारत- नेपाल सीमा पर चल रहा था जाली नोट का गोरखधंधा, पांच गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे में एटीएस व पुलिस की टीम ने नकली नोट बनाकर उसे खपाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हजारों की भारतीय व नेपाली नकली मुद्रा, कार व जाली नोट छापने के उपकरण समेत कई अन्य सामान भी बरामद किया गया हैं। पकड़े गए आरोपी लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं

एसपी प्रशान्त वर्मा ने बताया कि नकली नोट बनाने वाले गिरोह को बहराइच एटीएस प्रभारी कुलदीप सिंह गौर, श्रावस्ती प्रभारी वासुदेव राणा व रुपईडीहा एसओ श्रीधर पाठक की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक डिजायर कार  रोककर तलाशी ली तो भरतीय व नेपाली नकली नोट बरामद किया गया।

आरोपियों के पास से 52000 भारतीय व 5000 रुपये नेपाली जाली मुद्रा, एक कार, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, पावर केविल, कैंची जाली मुद्रा बनाने के पेपर व दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

जाली नोटों के कारोबार में गिरफ्तार किए गए लोगो में मुस्ताक, सलीम, अलीम, फैजुल हसन उर्फ सैदुल, कुलदीप अवस्थी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.