श्रीलंका के नए पीएम विक्रमसिंघे के सामने आने वाली हैं कई बड़ी समस्याएं, जानें- कौन सी है सबसे विकराल
श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने ऐसे समय में देश की बागडोर संभाली है जब देश में अराजकता व्याप्त है। देश की पूर्व राजपक्षे सरकार को लेकर लोगों में गुस्सा उफान पर है। वहीं देश की माली हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि इसका कुछ समय के अंदर ही समाधान हो जाएगा ये कहपाना काफी मुश्किल है। हालांकि, विक्रमसिंघे श्रीलंका में बड़े कद के नेता होने के साथ पहले भी प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं। जानकार मानते हैं कि वो एक ऐसा चेहरा हैं जो फौरी तौर पर राहत दिलाने में कामयाब हो सकते हैं